UP: प्रसव के बाद महिला का नहीं रुका रक्तस्राव...निजी चिकित्सक ने निकलवा दी बच्चेदानी, परिजनों में आक्रोश

कासगंज में निजी चिकित्सक ने प्रसव के बाद रक्तस्राव न रुकने पर जिला अस्पताल ले जाकर प्रसूता की बच्चेदानी निकलवा दी। इससे परिजन में आक्रोश है। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए डॉ. बीला रानी, डॉ. उत्कर्ष को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। पीड़ित पटियाली के अलीपुर दादर निवासी नीरज ने बताया कि पत्नी रजनी को प्रसव पीड़ा होने पर 12 नवंबर को कमला नर्सिंग होम दुर्गा कॉलोनी में भर्ती कराया। 13 नवंबर को सुबह सामान्य प्रसव से बेटी का जन्म हुआ। कुछ समय बाद ही अस्पताल की डॉ. रिचा ने उन्हें बताया कि पत्नी का बहुत तेज रक्तस्त्राव हो रहा है, जिला चिकित्सालय में ले जाना पड़ेगा। चिकित्सक स्वयं रजनी को वहां लेकर गईं और बच्चेदानी निकलवा दी। नीरज ने बताया कि उनकी एक साल पहले ही शादी हुई है। इससे परिवार में आक्रोश है। बृहस्पतिवार को परिजन कमला नर्सिंग होम पहुंचे। आक्रोशित परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। संचालक की बात प्रसव के बाद सामान्य तौर पर बच्चेदानी सिकुड़ती है, लेकिन रजनी के मामले में ऐसा नहीं हुआ। जान बचाने के लिए बच्चेदानी निकलवानी पड़ी -डॉ. अनुपम, नर्सिंग होम संचालक महिला की बच्चेदानी निकालने के मामले की जांच की जा रही है। दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। रिपोर्ट आने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी -डॉ. राजीव अग्रवाल, सीएमओ राज्य महिला आयोग सदस्य ने लिया संज्ञान राज्य महिला आयोग सदस्य रेनू गौड़ ने बताया कि महिला की बच्चेदानी निकालने का मामला गंभीर है। चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाकर बच्चेदानी निकलवाई। सीएमओ को मामले की जांच कराकार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: प्रसव के बाद महिला का नहीं रुका रक्तस्राव...निजी चिकित्सक ने निकलवा दी बच्चेदानी, परिजनों में आक्रोश #CityStates #Kasganj #HealthDepartmentUp #SubahSamachar