Gurugram News: कुत्ते के साथ क्रूरता का आरोप लगाकर महिला ने बुलाई पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। सराय ख्वाजा इलाके में एक घर में बैठे पालतू कुत्ते को ठंड में बिना किसी गर्म कपड़े के बैठा देख एक पशु प्रेमी महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला का कहना है कि बेजुबान को सताया जा रहा है। इस पर मकान मालकिन व पशु प्रेमी महिला की बहस का एक वीडियो भी पशु प्रेमी महिला ने सोशल साइट पर डाला है। बात बढ़ती देख महिला ने पुलिस को मौके पर बुला लिया।वीडियो बृहस्पतिवार की है और सराय ख्वाजा क्षेत्र की बताई गई है। इसमें कुछ महिलाएं सराय ख्वाजा स्थित एक मकान मालकिन महिला पर कुत्ते के साथ क्रूरता का आरोप लगा रही है। वीडियो में महिला कह रही हैं कि कड़ाके की ठंड में कुत्ते को बिना किसी सुरक्षा के रखा है। इस बात को लेकर मकान मालकिन व महिलाओं में बहस हो रही है। आरोप लगा रही महिला का दावा है उसने पुलिस को बुलाया लेकिन वह बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई। सराय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र का कहना है उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। वीडियो की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: कुत्ते के साथ क्रूरता का आरोप लगाकर महिला ने बुलाई पुलिस #WomanCallsPoliceAfterAllegingCrueltyToDog #SubahSamachar