Agar Malwa News: दुकान में आई महिला ने बातों में उलझाकर लूटा लाखों का आभूषण, घटना सीसीटीवी में कैद

रक्षाबंधन की अच्छी-खासी ग्राहकी का फायदा उठाकर एक महिला ने आभूषण की दुकान में दुकानदार को बातों में उलझाया और मौका मिलते ही लगभग डेढ़ लाख रुपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गई। घटना का पता उस समय चला जब दुकानदार को शोकेस में रखे आभूषण गायब मिले। इसके बाद दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें महिला वारदात को अंजाम देती हुई साफ दिखाई दे रही है। नलखेड़ा में अमित नर्सिंग होम के सामने श्री नाथ ज्वेलर्स की दुकान है। दुकान संचालक मुकेश सोनी ने बताया कि शुक्रवार को वे दुकान पर बैठे थे और उस समय ग्राहकी अधिक थी। इसी दौरान एक महिला दुकान पर आई और सोने-चांदी के आभूषण देखने लगी। महिला ने काफी देर तक आभूषण देखे और अलग डिजाइन दिखाने के बहाने मुकेश सोनी का ध्यान भटकाया। इसी बीच उसने शोकेस का दराज खोलकर आभूषणों की डिब्बी चुरा ली। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें महिला को चोरी करते स्पष्ट देखा जा सकता है। पढ़ें:दिनदहाड़े 30 लाख की लूट का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार, 20 लाख रुपये और ब्रेजा कार बरामद महिला की गिरफ्तारी के लिए थाने में आवेदन घटना के बाद श्री नाथ ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी, सराफा व्यापारियों के साथ नलखेड़ा थाने पहुंचे और आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की बात कही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agar Malwa News: दुकान में आई महिला ने बातों में उलझाकर लूटा लाखों का आभूषण, घटना सीसीटीवी में कैद #CityStates #Crime #AgarMalwa #MadhyaPradesh #AgarMalwaNews #AgarMalwaViralNews #AgarMalwaLatestNews #AgarMalwaHindiNews #SubahSamachar