UP News: जेवर चमकाने का दिलाया भरोसा...मैनपुरी में ठगों ने जाल में फंसाई महिला, पायल और सोने की अंगूठी ले उड़े
मैनपुरी के कस्बा किशनी के मोहल्ला हवेली में बाइक से आए दो युवकों ने एक महिला से कहा कि वह जेवर चमका देंगे। बातों में आई महिला की अंगूठी और पायल लेकर ठग भाग निकले। आरोपी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला हवेली निवासी भावना गुप्ता सुबह घर के बाहर बैठी थीं। तभी एक बाइक पर दो युवक आए और दरवाजे पर रुक गए।भावना से कहा कि वह लोग पुराने व गंदे हो चुके जेवर साफ करने का काम करते हैं। अगर आपके भी जेवर गंदे हो गए हैं तो वह कम कीमत पर चमका देंगे। महिला ने पहले तो उन्हें पायल साफ करने के लिए दी। पायल साफ करने के दौरान युवकों ने कहा कि आपके हाथ में पहनी हुई अंगूठी भी गंदी हो गई है। महिला ठगों की बातों में आ गई और अंगूठी निकाल कर दे दी। एक युवक ने भावना से पानी मांगा तो वह घर के अंदर चली गईं। जब बाहर आकर देखा तो ठग वहां से पायल और अंगूठी लेकर भाग चुके थे। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों ठग वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच व तलाश शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:30 IST
UP News: जेवर चमकाने का दिलाया भरोसा...मैनपुरी में ठगों ने जाल में फंसाई महिला, पायल और सोने की अंगूठी ले उड़े #CityStates #Agra #Mainpuri #MainpuriNews #MainpuriLatestNews #MainpuriTodayNews #MainpuriViralNews #MainpuriNewsUpdate #MainpuriPolice #मैनपुरी #मैनपुरीक्राइम #मैनपुरीन्यूज #SubahSamachar