Jind News: ससुरालजनों से तंग आकर महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या
जींद। शहर की बुढ़ा बाबा बस्ती में एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने उसे इतना तंग किया कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। शहर थाना पुलिस ने पति मोहन, सास परिवारी, ससुर धर्मपाल और ननद सीमा को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।पिल्लूखेड़ा के बिटानी गांव निवासी राजकुमार ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 30 वर्षीय भतीजी सुमेश की शादी 2013 में बुढ़ा बाबा बस्ती निवासी मोहन के साथ हुई थी, उसके दो बच्चे आठ वर्षीय भावना और छह वर्षीय आदित्य हैं। आरोप है कि उसके ससुराल वाले अक्सर सुमेश के साथ मारपीट करते थे, जिसको लेकर कई बार उन्होंने भी उसके ससुरालजनों को समझाया था, लेकिन वह अपनी मनमानी करते रहे। उनकी प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी भतीजी सुमेश ने 30 दिसंबर को घर पर खुद को आग लगा ली। उसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोप लगाया कि उसकी भतीजी ने उसकी ससुरालियों से परेशान होकर आत्महत्या की है। जांच अधिकारी एएसआई भगवत दयाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और पति मोहन, सास परिवारी, ससुर धर्मपाल और ननद सीमा को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Jind News: ससुरालजनों से तंग आकर महिला ने आग लगाकर की आत्महत्या #AllegationsOfHarassingIn-laws #CaseFiledAgainstFour #SubahSamachar