UP: तीन दिन तक फोन का नहीं हुआ रिचार्ज, बेटियों से बात न होने से नाराज महिला ने खुद को आग लगाकर दी जान
मैनपुरी के करहल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल रिचार्ज न कराने से नाराज वृद्धा ने डीजल डालकर खुद को जलाया लिया। जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, करहल थाना इलाके के गांव लदपुरा में बुजुर्ग महिला ने खुद पर डीजल उड़ेलकर सोमवार रात को आग लगा ली। महिला की मौत हो गई है। चर्चा है कि परिजन द्वारा मोबाइल रिचार्ज न कराने से नाराज बुजुर्ग ने अपनी जान दी है। इधर, मंगलवार को मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंपते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव लदपुरा के रहने वाले शिवराज यादव की पत्नी राजनश्री(65) का तीन दिन पहले मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया था। रिचार्ज कराने के लिए वह पति और इकलौते बेटे से कई बार कह चुकी थीं। मगर, किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 09:53 IST
UP: तीन दिन तक फोन का नहीं हुआ रिचार्ज, बेटियों से बात न होने से नाराज महिला ने खुद को आग लगाकर दी जान #CityStates #Agra #Mainpuri #UttarPradesh #MainpuriSuicide #SuicideInMainpuri #SubahSamachar