Agar Malwa News: आगर मालवा में एंबुलेंस में ही हो गई महिला की डिलेवरी, स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव

मध्यप्रदेश के आगर मालवा में शनिवार की रात एक महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया, जिसका प्रसव एंबुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित तरीके से करा दिया। बता दें कि अक्सर हमे सुनने में मिलता है कि एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने के कारण और एंबुलेंस की लापरवाही के कारण दर्द से तड़प रही महिला ने सड़क या अन्य स्थान पर जन्म दे दिया, लेकिन आगर मालवा से एक पॉजिटिव खबर निकलकर सामने आई है। जिसमें एंबुलेंस ही प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला को अस्पताल लाने के लिए समय पर पहुंची और प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला की एंबुलेंस में ही सुरक्षित तरीके से डिलेवरी भी कराई। शनिवार की शाम आगर मालवा जिले के ग्राम खजुरी चोपड़ा की रहने वाली वर्षा पति गणेश को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को कॉल किया। प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला को अस्पताल लेने के लिए मौके पर एंबुलेंस पहुंची, लेकिन जिला अस्पताल आगर लाने के दौरान रास्ते में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी, जिसके बाद एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी प्रकाश कुंभकार और पायलट संजय विश्वकर्मा ने महिला की सुरक्षित तरीके से डिलीवरी करवाई और उसे लेकर रात में जिला अस्पताल आगर मालवा पहुंचे, जहां जच्चा बच्चा को एडमिट किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 06:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agar Malwa News: आगर मालवा में एंबुलेंस में ही हो गई महिला की डिलेवरी, स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव #CityStates #AgarMalwa #MadhyaPradesh #Hospital #Ambulence #Staff #SubahSamachar