रायगढ़: जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए 11,000 वोल्ट के करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला का शव कई दिनों बाद सड़ा-गला अवस्था में खेत के पास मिला। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति सुनऊ मांझी (45 वर्ष) ने बताया कि उसकी पत्नी घसनीन मांझी 21 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपने भतीजे रामकुमार मांझी के साथ घर से निकली थी, लेकिन अगले दिन तक वापस नहीं लौटी। जब सुनऊ मांझी ने भतीजे रामकुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों बांसबाड़ी गांव के बाहर गए थे, जहाँ करंट की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया, और इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। महिला के लापता होने की रिपोर्ट 23 अक्टूबर को पूंजीपथरा थाने में दर्ज कराई गई थी। खोजबीन के दौरान दिलीप अग्रवाल के खेत किनारे बिजली लाइन के नीचे महिला की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। पास में जला हुआ घास, जीआई तार के टुकड़े और बांस का डंडा मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वहाँ शिकार के लिए करंट बिछाया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि कीर्तन मांझी, बालीराम मांझी और राजेश राठिया ने जंगली सुअर के शिकार के लिए अवैध रूप से हुकिंग कर 11,000 वोल्ट बिजली लाइन से तार जोड़ा था। उसी करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से महिला की मौत हुई। पूंजीपथरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ धारा 105 और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 17:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रायगढ़: जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Raigarh #SubahSamachar