Mandi News: खाई में गिरने से महिला की मौत
बरोट (मंडी)। ग्राम पंचायत मुल्थान के कुरांन गांव में पैर फिसलने से एक महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। महिला की पहचान हिमा ठाकुर (27) पत्नी संजय कुमार के रूप में हुई है। सोमवार सुबह हिमा देवी अपनी सास पती देवी के साथ गोबर लेकर खेत जा रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह खाई में गिर गई। बहू को खाई में गिरता देख सास ने गांव के लोगों को बुलाया। मौके पर पहुंचे गांववासी परस राम, छबाड़ू, शांता, सुनीता, सविता और सुनीता ने हिमा को बाहर निकाला और सीएचसी बरोट ले गए। यहां डॉ. अंकुश ने हिमा देवी को मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में शोक की लहर है। मुल्थान चौकी प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेज दिया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 15:55 IST
Mandi News: खाई में गिरने से महिला की मौत #WomanDiesAfterFallingIntoDitch #SubahSamachar