Gorakhpur News: मकान में रहस्यमय परिस्थिति में आग लगने से महिला की मौत, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के जाफरा बाजार में बृहस्पतिवार शाम 5:30 बजे मकान में आग लगने से रहस्यमय हाल में शीला (55) की मौत हो गई। हादसे के समय महिला घर में अकेली थी। बेटा सब्जी बेचने गया था और बहू इलाहीबाग अपने मायके गई थी। हादसे की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ तिवारीपुर पुलिस ने जांच की। शुरुआती जांच में शॉर्टसर्किट से आग की बात सामने आई है। लेकिन, जिस हाल में आग की घटना हुई है, इस संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, जाफरा बाजार बिंद टोला निवासी विश्वनाथ प्रसाद की पत्नी शीला बृहस्पतिवार को घर में अकेली थीं। शाम साढ़े पांच बजे रहस्यमय हाल में घर में आग लग गई। आग की जानकारी पर फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची थी, हालांकि इससे पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग से शीला देवी की जलकर मौत हो गई। दो मंजिला मकान के भू तल पर शीला देवी रहती थीं। बेटे ने बताया कि मां की तबीयत ठीक नहीं थी, वह घर में सो रही थीं। पुलिस के मुताबिक शॉर्टसर्किट से आग लगी है। आग ने जब विकराल रूप ले लिया है तब शीला देवी को जानकारी हुई है और वह भागने की कोशिश कीं, लेकिन बाहर नहीं निकल पाईं। एसओ मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्टसर्किट से आग का मामला सामने आया है। फॉरेसिंक टीम के साथ जांच की गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 11:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: मकान में रहस्यमय परिस्थिति में आग लगने से महिला की मौत, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #WomanDies #MysteriousCircumstances #MurderNews #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNews #SubahSamachar