Prayagraj : सील अस्पताल में गलत इलाज से महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया हंगामा

नारीबारी स्थित मां शारदा हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। प्रिया तिवारी (32) वर्ष का मायका खीरी थाना क्षेत्र के डीहार गांव में है। प्रिया का विवाह कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर निवासी धर्मेंद्र तिवारी के साथ हुआ था। 26 अगस्त मंगलवार को बुखार होने पर परिजनों ने प्रिया को मां शारदा हॉस्पिटल नारीबारी में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद दो सितंबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि घर पहुंचते ही प्रिया तिवारी की हालत बिगड़ने लगी। पुनः अस्पताल आने पर अस्पताल द्वारा कोई इलाज नहीं किया गया और प्रयागराज अस्पताल के लिए एंबुलेंस से रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया गया कि महिला की मृत्यु हो चुकी है। मृतका प्रिया तिवारी की तीन बेटियां क्रमशः भैरवी तिवारी (7) ध्यानवी तिवारी (5) और ज्ञानवी तिवारी (6) माह की है। महिला की मौत के बाद उसके पति धर्मेंद्र सहित पिता भाई बहन आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। मरीज के परिजन शव को अस्पताल के सामने रख कर विरोध जताने लगे। सूचना पाकर एसीपी बारा कुंजलता, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ यशपाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर परिजनों को समझाने में लगे रहे। अंततः हॉस्पिटल संचालक द्वारा तीनों बच्चियों के भविष्य के लिए मुआवजा देने पर परिजन घर के लिए लौटे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : सील अस्पताल में गलत इलाज से महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर किया हंगामा #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #HospitalSeal #NariBari #SubahSamachar