Bareilly News: प्रेम विवाह के पांच माह बाद युवती की मौत, एंबुलेंस रोककर परिजनों का थाने में हंगामा
प्रेम विवाह के पांच महीने बाद युवती की संदिग्ध हालात में महाराष्ट्र के पुणे में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुणे से शव बरेली लाने के बाद सोमवार को ससुराली उसे दफन करने के लिए ले जा रहे थे। मृतका के मायके वालों ने रास्ते में एंबुलेंस को रोक लिया और हत्या करने के बाद शव ठिकाने लगाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कैंट थाने में हंगामा कर दिया। सुभाषनगर थाना पुलिस ने मृतका के पति नवी हसन और ससुर गुलाम रसूल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करगैना निवासी मीम बानो ने बताया कि उनकी बेटी मेहराज ने जून 2025 में मोहनपुर निवासी नवी हसन से प्रेम विवाह कर लिया था। विवाह के बाद दोनों महाराष्ट्र के पूणे चले गए। वहां नवी हसन हेयर ड्रेसर का काम करता था। दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप मीम बानो का कहना है कि विवाह के बाद नवी के पिता गुलाम रसूल ने 10 लाख रुपये और कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर मेहराज को प्रताड़ित किया जाने लगा। कई बार मेराज ने इस बारे में बताया। मेराज तीन माह की गर्भवती थी। रविवार को एक मोबाइल कॉल के जरिये उनको सूचना मिली के नवी हसन और उसके पिता ने मेराज की हत्या कर दी है। शव लेकर बरेली गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 07:02 IST
Bareilly News: प्रेम विवाह के पांच माह बाद युवती की मौत, एंबुलेंस रोककर परिजनों का थाने में हंगामा #CityStates #Bareilly #WomanDies #LoveMarriage #Police #Crime #SubahSamachar
