UP: डॉक्टर ने धूमधाम से की बेटी की शादी, दो माह बाद फंदे से लटकी मिली लाश, पति समेत चार पर हत्या का आरोप

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के चनहेटी में डॉक्टर की बेटी अंजलि की ससुराल में मौत होने के दूसरे दिन दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।जो मायके वाले सात घंटे तक पुलिस से पोस्टमॉर्टम न कराने के लिए तकरार करते रहे। रात में 15 घंटे बाद उनका मन बदल गया।पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दो महीने पहले बारादरी के पनवड़िया निवासी डॉक्टर जयप्रकाश की बेटी अंजलि की शादी चनहेटी निवासी प्राथमिक शिक्षक विनेश उर्फविक्की से हुई थी। शनिवार सुबह अंजलि का शव उसकी ससुराल में फंदे पर लटका मिला था। रविवार दोपहर अंजलि के भाई डॉ.आकाश ने बहनोई विनेश, विनेश के दो बड़े भाई और एक भाभी पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप लगाया कि दहेज में उन्होंने क्रेटा कार कर दी थी जबकि विनेश व उसके घरवाले स्कॉर्पियो मांग रहे थे। इसलिए अंजलि काउत्पीड़न करते थे, उसे मारकर फंदे पर लटका दिया। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई कीजाएगी। यह भी पढ़ें-सेक्सवर्धक दवाओं का जखीरा बरामद:मसाज की आड़ में गंदा धंधा, महिलाएं बोलीं- शौक पूरा करने के लिए करती हैं ये सब सीओ बोले- हम बहन मानकर कर देंगे अंतिम संस्कार शनिवार को अंजलि के निधन की सूचना पर दोपहर में कैंट थाना प्रभारी पहुंचे तो अंजलि के मायके वाले भी आ गए। मायके व ससुरालदोनों ही पक्षों ने पुलिस से कह दिया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। चूंकि मौत शादी के दो महीने बाद ही हुई तो भविष्य मेंशिकायत के लिहाज से पुलिस कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती थी। यही वजह रही जो रात आठ बजे तक पुलिस और परिजनों में तनातनी बनी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 06:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: डॉक्टर ने धूमधाम से की बेटी की शादी, दो माह बाद फंदे से लटकी मिली लाश, पति समेत चार पर हत्या का आरोप #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WomanDies #Dowry #Crime #SubahSamachar