Shahjahanpur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम, राहगीरों से मारपीट
शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव निवासी शिवम वर्मा की 22 वर्षीय पत्नी एकता वर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शुक्रवार को उसका शव फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने शव को फंदे से उतारने नहीं दिया। इस दौरान परिजनों की पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद परिजनों ने कांट-जलालाबाद हाईवे पर जाम लगा दिया। कुछ राहगीरों से मारपीट की गई। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खोला। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मऊ वासक गांव निवासी प्रेमचंद ने बताया कि पिछले साल 10 जुलाई को बहन एकता की शादी शिवम के साथ की थी। बहन की ससुराल वाले दहेज के लिए बहन को परेशान करते थे। अभी कुछ माह पूर्व ही भैंस बेचकर व खेत गिरवी डालकर बहनोई को दीपावली के बाद एक लाख रुपये दिए थे। बहनोई की बीमारी में भी काफी रुपया दिया। इसके बाद भी बहनोई एकता को परेशान करता था। अब शिवम 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। कमरे में बिखरा मिला सामान, टूटी पड़ी थीं चूड़ियां आरोप है कि बृहस्पतिवार रात शिवम ने बहन के साथ मारपीट की और उसे कमरे में फंदे से लटका दिया। इसके बाद सभी घर से भाग गए। एक रिश्तेदार की सूचना पर शुक्रवार की सुबह बहन के घर गए। देखा कि दूसरी मंजिल पर एकता अपने कमरे में नहीं थी। उसके कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। चूड़ियां टूटी पड़ीं थीं। इसके बाद नीचे आए। देखा कि कमरे की बाहर से कुंडी लगी थी। मोबाइल की टार्च से खिड़की से अंदर देखा तो बहन फंदे से लटकी हुई थी। गले में साड़ी का फंदा पड़ा था। उसके पैर जमीन से टिके हुए थे। प्रेमचंद ने बताया कि बहनोई जमौर में एक फैक्ट्री के पास सब्जी व परचूनी की दुकान चलाते हैं। उसने बताया कि एकता तीन भाई-बहनों में बड़ी थी, बहन कोमल, मां धनदेवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। वहीं, सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में टीम लगा दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:58 IST
Shahjahanpur News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम, राहगीरों से मारपीट #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #WomanDies #Crime #Police #FamilyBlocksHighway #SubahSamachar
