Hathras News: परिवार में हुआ झगड़ा, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव का ककरावली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची मुरसान पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाशी निवासी ककरावली मुरसान की शादी करीब 8 साल पहले 27 वर्षीय कुसुम निवासी गांव राजपुर थाना हाथरस जंक्शन से हुई थी। कुसुम पर दो बच्चे हैं। कुसुम के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि कुसुम के एक बहन की शादी भी ककरावली गांव में कैलाशी के परिवार में हुई थी। 25 सितंबर को कुसुम का झगड़ा परिवार में हो गया था। इसी बात को लेकर कुसुम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: परिवार में हुआ झगड़ा, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत #CityStates #Hathras #UttarPradesh #WomanDies #SuspiciousCircumstances #KakrawaliHathras #HathrasNews #MursanHathras #SubahSamachar