UP: रुमाल ने लुटवा दिए लाखों के गहने...ऑटो सवार महिला के साथ हुई ऐसी घटना, जानकर चकरा जाएंगे

आगरा के खंदौली में ऑटो में सफर कर रही महिला को रुमाल सूंघाकर उसके लाखों रुपये के गहने लूट लिए। वारदात को पहले से ऑटो में एक बच्ची के साथ बैठी महिला ने अंजाम दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुक्मणी देवी पत्नी भारत सिंह, निवासी ग्राम आकलावाद हसनपुर थाना मटसेना, जिला फिरोजाबाद ने बताया कि 15 अक्तूबर को दोपहर करीब 1:30 बजे वह खंदौली से रामबाग जा रही थीं। रास्ते में ऑटो में उनके साथ एक अन्य महिला और करीब 10 साल की एक बच्ची बैठी थी। पीड़िता के अनुसार, रास्ते में टेड़ी बगिया पहुंचने से पहले उस महिला ने उनके मुंह पर एक रुमाल छुआ दिया। इसके बाद रुकमणी देवी को चक्कर आने लगे और सिर भारी लगने लगा। इसी बीच मौका पाकर उस महिला ने उनके बैग में रखी करीब 30 ग्राम की सोने की मटरमाला और 10 ग्राम की सोने की झुमकी लूट ली। रामबाग चौराहे पर पहुंचने पर आरोपी महिला अपनी बच्ची के साथ ऑटो से उतर गई। जब रुकमणी देवी ने बैग देखा तो उसकी चैन खुली हुई थी और अंदर से गहने गायब थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रुमाल ने लुटवा दिए लाखों के गहने...ऑटो सवार महिला के साथ हुई ऐसी घटना, जानकर चकरा जाएंगे #CityStates #Agra #UttarPradesh #KhandoiliRobbery #AutoTheft #WomanDrugged #GoldJewelryStolen #HandkerchiefUsed #Rambagh #PoliceInvestigation #खंदौलीचोरी #ऑटोडकैती #महिलासेगहनेलूटे #SubahSamachar