UP: पति के शब्दों ने चीर दिया कलेजा, पत्नी ने इसलिए फंदे से लटक कर दे दी जान; हैरान कर देने वाली वजह
मथुरा के बीएसए कॉलेज के निकट पुरानी पुलिस चौकी के सामने किराये पर रहे दंपती में विवाद हो गया। इससे आहत होकर रविवार रात को पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, भरतपुर गेट के पास की रहने वालीं आशना उर्फ आशू (37) अपने परिवार के साथ बीएसए कॉलेज के निकट किराये के मकान में रहती थीं। उनकी पति से आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार सुबह किसी बात को लेकर दंपती में विवाद हुआ था। इसके बाद रात को आशना ने फंदा कसकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे उतारा और मायके वालों को सूचना दे दी। सीओ आशना चौधरी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। हालांकि अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 14:43 IST
UP: पति के शब्दों ने चीर दिया कलेजा, पत्नी ने इसलिए फंदे से लटक कर दे दी जान; हैरान कर देने वाली वजह #CityStates #Mathura #Agra #WomanSuicide #MaritalDispute #BsaCollege #PoliceInvestigation #HangingCase #मथुरा #विवाहिताआत्महत्या #बीएसएकॉलेज #पति-पत्नीविवाद #SubahSamachar
