Bareilly News: तलाक के बाद पूर्व पति के घर में घुसी महिला, सास को जमकर पीटा, तोड़ दी अंगुली

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में तलाक के बाद मायके में रह रही महिला अपने पूर्व पति के घर जा पहुंची। आरोप है कि महिला ने अपनी सास के साथ मारपीट की। उनकी अंगुली तोड़ दी। बारादरी थाने में आरोपी महिला के खिलाफ उसके पूर्व पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जोगी नवादा गोसाई गौंटिया निवासी समीर ने इंस्पेक्टर बारादरी को बताया कि उनका पत्नी फरीन से तलाक हो चुका है। इसके बाद भी फरीन उनके घर जबरन घुस आई और उनकी मां के साथ मारपीट कर दी। उनकीअंगुली तोड़ दी। समीर ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बारादरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: तलाक के बाद पूर्व पति के घर में घुसी महिला, सास को जमकर पीटा, तोड़ दी अंगुली #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Woman #MotherInLaw #Divorce #SubahSamachar