Shahjahanpur News: सिपाही ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला, डंपर से कुचलकर मौत, हाईवे पर हंगामा
शाहजहांपुर के निगोही में जठिया गांव के पास रविवार शाम सिपाही ने बाइक पर डंडा मार दिया, जिससे अनियंत्रित हुई बाइक से गिरीमहिला को डंपर ने कुचल दिया। महिला की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। वाहन चेकिंग के नाम पर भड़के ग्रामीणों ने लिपुलेख-भिंडहाईवे पर जाम कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। विधायक ने पहुंचकर इंस्पेक्टर से नाराजगी जताई और सिपाही पर कार्रवाई के लिए कहा। रात करीब साढ़े 10 बजे के बाद जाम खुल सका। खेतीबाड़ी करने वाले प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अमरीशा देवी व बेटे किशन के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। निगोही से 14किलोमीटर दूर शाहजहांपुर-पीलीभीत सीमा के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर सिपाही ने डंडाचलाया तो बाइक अनियंत्रित होने से अमरीशा सड़क पर गिर गई और पीछे से आए डंपर से बाइक टकराने के बाद उनके सिर के ऊपर से पहिया निकल गया। यह भी पढ़ें-Video:नशेड़ी ने खंडहर में फेंकी बच्ची, दिशा पाटनी की मेजर बहन ने बचाई जान; दिनभर की देखभाल फिर मां से मिलवाया पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा हादसे में अमरीशा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण पहुंचे तो हंगामा शुरू कर दिया। प्रदीप ने रोते हुएसिपाही द्वारा डंडा मारने की बात बताई तो लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। कुछ देर मेंशाहजहांपुर और पीलीभीत मार्ग पर वाहनों की लंबी जाम लग गई। रोडवेज बस से लेकर डग्गामार वाहन, बाइक सवार और लग्जरी कारें तक फंस गई। नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 08:15 IST
Shahjahanpur News: सिपाही ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला, डंपर से कुचलकर मौत, हाईवे पर हंगामा #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #RoadAccident #WomanDies #Highway #Police #SubahSamachar