Haldwani Accident: पेड़ से टकराई स्कार्पियो...महिला का हाथ कटकर अलग हो गया, मंदिर से लौटते वक्त हुआ हादसा
हल्द्वानी केकाठगोदाम क्षेत्र के हैड़ाखान के पास मंगलवार रात करीब 9:30 बजे स्कार्पियो गाड़ी पेड़ से टकराने के दौरान उसमें बैठी महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे में पति समेत दो बच्चों को हल्की चोट आईं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। हैड़ाखान के रहने वाले रेवाधर अपनी पत्नी विमला देवी व बच्चों के साथ चोरगलिया के सूर्यादेवी मंदिर गए थे। शाम को वह स्कॉर्पियो गाड़ी से लौट रहे थे। घर से सात किलोमीटर पहले ही वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एक बड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। परिजनों ने उसे उठाकर गाड़ी में रख लिया। फिर रेवाधर ने अपने बड़े भाई मनीराम व अन्य परिजनों को फोन करके बुलाया। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को गाड़ी से निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस से एसटीएच भिजवाया। वहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 11:19 IST
Haldwani Accident: पेड़ से टकराई स्कार्पियो...महिला का हाथ कटकर अलग हो गया, मंदिर से लौटते वक्त हुआ हादसा #CityStates #Nainital #HaldwaniRoadAccident #HaldwaniAccident #HaldwaniNews #SubahSamachar