संदिग्ध मौत: क्या महिला ने चीटिंयों के खौफ में दी जान? शव के पास बरामद नोट में चौंकाने वाली बातें, जानिए मामला

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एकडर और हैरान करने वालामामला सामने आ रहाहै। घटना इतनी हैरान करने वाली है किइसके बारे में जो भी सुनता है उसकेकान खड़े हो जाते है कि ऐसा भी हो सकता है क्यामामला ये है कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक25 वर्षीय महिला ने चींटियों के डर के कारण आत्महत्या कर ली। डॉक्टर की माने तो जिस डर के चलते महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठायायह फोबिया बहुत दुर्लभ माना जाता है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर महिला ने ऐसा कदम कैसे उठाया या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। बताया जा रहा है किमहिला की शादी 2022 में हुई थी। उसकी तीन साल की बेटी है। घटना वाली सुबह उसने बेटी को रिश्तेदार के घर छोड़ा था। शाम को पति घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। ये भी पढ़ें:-विरासत की जंग: बिहार के इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की साख भी दांव पर; कहीं बेटा, कहीं बहू तो कहीं दामाद मैदान में छोड़ गई सुसाइड नोट हालांकि घटना और महिला के सुसाइड की वजह का खुलासा उसके द्वारा छोड़े गएसुसाइड नोट से हुआ।पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महिला चार नवंबर को घर में पंखे से लटकी मिली थी। मामले कीजांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें पूरे घटनाक्रम की पोल-पट्टी खोलकर रख दी।महिला द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा था किमुझे माफ करना, मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती। बेटी का ध्यान रखना।इतना ही नहीं सुसाइडनोट में कुछ धार्मिक चढ़ावों का भी जिक्र था। बचपन से चींटियों से डरती थी महिला दूसरी ओर मामले में आगे ये बात भी पता चली कि महिला बचपन से ही चीटिंयों से डरती थी। पुलिस ने बताया किमहिला को बचपन से चींटियों से डर था और उसने पहले काउंसलिंग भी ली थी। ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि सफाई करते समय उसे चींटियां दिखी होंगी और डर के मारे उसने यह कदम उठाया। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि यह फोबिया बहुत दुर्लभ और आत्महत्या दुर्लभ है। ये भी पढ़ें:-पहल: भारत-ब्राजील के उष्णकटिबंधीय वन कोष में पर्यवेक्षक बना, विकसित देशों से जलवायु जिम्मेदारी निभाने की अपील

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संदिग्ध मौत: क्या महिला ने चीटिंयों के खौफ में दी जान? शव के पास बरामद नोट में चौंकाने वाली बातें, जानिए मामला #IndiaNews #National #Telangana #WomanCommitsSuicide #Sangareddy #SuicideCase #FearOfAnts #TelanganaPolice #SubahSamachar