दर्दनाक हादसा: रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, बहू का हाथ कटा; दो बच्चे घायल

जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम बरसठी रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बहू का एक हाथ शरीर से अलग हो गया और दो बच्चे भी घायल हो गए। घायल बहू का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पवन गिरी बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी (27), मां सुशीला देवी (54) और एक दो वर्ष का व एक छह माह का बेटा लेकर इलाज के लिए जौनपुर गया था। शाम को रायबरेली जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन से बरसठी रेलवे स्टेशन पर उतरे। वहां से घर एक किमी दूर था। पवन किसी काम से स्टेशन पर ही रुक गए। जबकि मां सुशीला देवी, पत्नी लक्ष्मी देवी अपने दोनों बच्चों के साथ सड़क के रास्ते न जाकर रेलवे लाइन के रास्ते से घर की तरफ से जाने लगीं। करीब पांच सौ मीटर दूर गई थीं कि ट्रेन पीछे से आई, जिसकी चपेट में आने से सुशील देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लक्ष्मी का एक हाथ शरीर से अलग हो गया। काफी देर बाद जब घर नहीं पहुंची तो स्वजन खोजबीन में लग गए। देर रात में घटना की जानकारी हुई। थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। लक्ष्मी का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दर्दनाक हादसा: रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत, बहू का हाथ कटा; दो बच्चे घायल #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurNews #TrainAccident #JaunpurLatestNews #SubahSamachar