Bareilly News: सऊदी अरब में पति संग रह रही महिला, इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से बदनाम कर रहा शोहदा

शाहजहांपुर के युवक ने बरेली की महिला के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना लिया। उसकी तस्वीरों को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर रिश्तेदारों को भेजकर बदनाम कर दिया। पीड़ित महिला अपने पति के साथ सऊदी में रहती है। जब उसे पता लगा तो उसके होश उड़ गए। उसके भाई ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन का निकाह दो साल पहले हो गया था। बहन अपने पति के साथ सऊदी अरब में रह रही है। शाहजहांपुर निवासी अजहर खान उर्फ अज्जू अपने दोस्त इमरान के साथ मिलकर उसकी बहन को लंबे समय से परेशान कर रहा है। अलग-अलग नंबरों से फोन और मैसेज करता है। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर रिश्तेदारों को मैसेज और फोटो भेजकर बहन को बदनाम कर रहा है। आरोपियों ने बहनोई को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर तीन लाख रुपये रंगदारी मांगी। एआई से एडिट कर अश्लील फोटो बना लिए और वायरल करने की धमकी देने लगे। बारादरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सऊदी अरब में पति संग रह रही महिला, इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से बदनाम कर रहा शोहदा #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #Molester #Crime #Police #SubahSamachar