दोस्ती, प्यार और फिर धोखा: शादी का झांसा देकर लूटता रहा महिला की अस्मत, राज खुलने पर दिखाया अपना असली रूप
गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह गांव भाग गया। पीड़िता के बयान पर बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ अदालत में बयान भी दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि चह मूल रूप से एटा की रहने वाली है। दो साल से बिलासपुर थाना क्षेत्र में किराये पर रहती है। आरोपी नारायण उर्फ जीतू उसी की कंपनी में काम करता था। एक दिन दोनों मानेसर के कासन गांव के मंदिर में घूमने गए थे। जहां पर दोनों की दोस्ती की शुरूआत हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 17:56 IST
दोस्ती, प्यार और फिर धोखा: शादी का झांसा देकर लूटता रहा महिला की अस्मत, राज खुलने पर दिखाया अपना असली रूप #CityStates #Gurugram #WomanMisdeed #GurugramLatestNews #GurugramHindiNews #CrimeNews #LatestNews #HindiNews #DelhiLatestNews #आजकीखबरें #TodayNews #GurugramNews #गुरुग्रामरेपन्यूज़ #गुरुग्रामकीताज़ाखबरें #SubahSamachar