सास का कत्ल: लाश संग छोटे बेटे की शादी के लिए आए कपड़े भी जलाए, नींद की गोलियां दे बहू ने बांध दिए थे हाथ-पैर
देश की राजधानी दिल्ली से रूह कंपाने वाला हत्याकांड सामने आया है। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में गर्भवती महिला ने प्रॉपर्टी के लालच में सास को नींद की गोलियां देने के बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद केरोसिन डालकर शव को जला दिया। उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में गर्भवती ने प्रॉपर्टी के लालच में सास को नींद की गोलियां देने के बाद हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद केरोसिन डालकर शव को जला दिया। घर से धुआं उठता देखकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कमरे में बुजुर्ग का जला हुआ शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। क्राइम टीम और एफएसएल की जांच पड़ताल में सामने आया कि बहू आफरीन गुमराह करने के लिए लूटपाट का सीन भी तैयार किया। लेकिन बाद में वह टूट गई और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया लिया है। बहू आफरीन ने बताया कि उसे लगता था कि उसकी सास नसरीन बेगम (65) सारी प्रॉपर्टी अपने छोटे बेटे रिजवान के नाम कर देगी। इसी बात पर उसने सास की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मकान से वारदात में इस्तेमाल खून से सना हथौड़ा भी बरामद कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 08:32 IST
सास का कत्ल: लाश संग छोटे बेटे की शादी के लिए आए कपड़े भी जलाए, नींद की गोलियां दे बहू ने बांध दिए थे हाथ-पैर #CityStates #DelhiNcr #DelhiMurder #DelhiPolice #SubahSamachar
