आशिफा का कत्ल: पति को छोड़ जेठ से की शादी, दोनों भाइयों ने महिला को इसलिए मार डाला; 17 माह बाद मिला कंकाल

बिजनौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। चांदपुर में पति को तलाक देकर जेठ के संग रहने वाली महिला की हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। महिला को लापता बताया जा रहा था। महिला की मां की शिकायत पर हत्याकांड का राज 17 महीने के बाद खुल सका। पुलिस ने हत्यारोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर कंकाल बरामद किया है। 25 मार्च 2025 को आसमा पत्नी तस्लीम निवासी ग्राम सब्दलपुर थाना हीमपुर दीपा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसने अपनी बेटी आशिफा की शादी पांच साल पहले गांव बास्टा निवासी कामिल के साथ की थी। 17 महीने से उसकी अपनी बेटी से मुलाकात नहीं हुई। उसने इस मामले में कामिल पुत्र बाबू निवासी ग्राम बास्टा समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में कामिल और उसके भाई आदिल को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आसिफा का कंकाल गड्ढे से बरामद किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 08:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आशिफा का कत्ल: पति को छोड़ जेठ से की शादी, दोनों भाइयों ने महिला को इसलिए मार डाला; 17 माह बाद मिला कंकाल #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorMurder #MurderInBijnor #SubahSamachar