Maharashtra: नांदेड़ में महिला और उसके प्रेमी को पीटकर कुएं में फेंका, हिरासत में लिए गए तीन रिश्तेदार
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को परिजनों ने कथित तौर पर बुरी तरह पीटकर एक कुएं में फेंक दिया। यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि युवक की तलाश अभी जारी है। घटना के सिलसिले में महिला के पिता, दादा और चाचा को हिरासत में लिया गया है। पीड़ितों की उम्र की भी पुष्टि की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। उसका प्रेमी बोरजुन्नी गांव में रहता था। वह सोमवार को उससे मिलने के लिए गोलेगांव गांव पहुंचा। ये भी पढ़ें:वैश्विक अयप्पा सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे स्टालिन, विजयन को लिखा पत्र; कांग्रेस-भाजपा ने साधा निशाना उमरी थाने के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि जब दोनों को महिला के घर पर एक साथ देखा गया, तो उसके ससुरालवालों ने उसके मायके वालों को बुलाया और दोनों को उनके हवाले कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोप है कि महिला और उसके प्रेमी को बोरजुन्नी ले जाते समय रास्ते में पीटा गया और फिर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे उमरी थाना क्षेत्र के काकराला इलाके में एक कुएं में फेंक दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या में कथित तौर पर महिला के पिता, चाचा और दादा शामिल थे। इसके बाद महिला का पिता उमरी थाने पहुंचा और खुद दोनों की हत्या की बात कबूल की। लेकिन जांच में पता चला कि इस अपराध में उसके चाचा और दादा भी शामिल थे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 14:15 IST
Maharashtra: नांदेड़ में महिला और उसके प्रेमी को पीटकर कुएं में फेंका, हिरासत में लिए गए तीन रिश्तेदार #IndiaNews #National #Maharasthra #Crime #SubahSamachar