कुरुक्षेत्र में मंत्री संदीप के कार्यक्रम में हंगामा,महिला ने मंच के पास पहुंच सुनाई खरी-खरी
पिहोवा में राज्यमंत्री संदीप सिंह ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। इसी दौरान एक महिला ने जमकर हंगामा किया। महिला ने कहा साहब आप अपवित्र हैं जिंदा नहीं रह सकते। महिला के हंगामे पर अधिकारियों व पुलिस की सांसें फूल गई और कड़ी मशक्कत कर महिला को वहां से हटाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 14:46 IST
कुरुक्षेत्र में मंत्री संदीप के कार्यक्रम में हंगामा,महिला ने मंच के पास पहुंच सुनाई खरी-खरी #CityStates #Haryana #Kurukshetra #HaryanaMinisterSandeepSingh #Pehowa #RepublicDay2023 #KurukshetraNews #PehowaNews #SportsMinisterSandeepSingh #RepublicDayCelebration #SubahSamachar