UP: होटल के कमरे से महिला का गहने और रुपये भरा बैग चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई युवक की करामात
आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित होटल में रुकी दिल्ली की महिला का 2 लाख रुपयों और जेवर से भरा बैग चोरी हो गया। कार से आया संदिग्ध युवक पर्यटक के परिचित से मिलने के बहाने आया था। बैग कमरे से निकालने के बाद भाग गया। वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली की पुष्पा अपनी दो बेटियों के साथ आगरा आईं हैं। उनके पति की कुछ महीने पहले मृत्यु हो गई थी। वो आगरा में ही रहना चाहती हैं। उनके पास कुछ रुपये और गहने थे। कुछ दिन दिन पहले ताजगंज क्षेत्र स्थित होटल माधव पैलेस में कमरा लिया था। उनके साथ बहन भी थी। कलाल खेरिया का परिचित युवक उनकी मदद कर रहा है। पुष्पा ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। बताया कि 6 जनवरी की सुबह 7 बजे वह अपने कमरे में सो रही थीं। बड़ी बेटी और बहन बाहर चाय पीने गई थीं, तभी एक युवक आया। वह कमरे का गेट खुला होने की वजह से बैग निकालकर ले गया। बैग में दो लाख रुपये, जेवरात रखे थे। पुलिस ने होटल कर्मचारी से पूछताछ की। पता चला कि एक युवक कार से आया था। उसने चेहरा छिपा रखा था। कर्मचारी से कहा था कि महिला के परिचित युवक से मिलने जा रहा है। कुछ देर बाद बैग लेकर निकला और चला गया। पुलिस कार नंबर की मदद से आरोपी की तलाश में लगी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:33 IST
UP: होटल के कमरे से महिला का गहने और रुपये भरा बैग चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई युवक की करामात #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar