दूर तक पड़े थे शव के चिथड़े: महिला की कुचलकर हत्या, सड़क पर चिपके मिले शरीर के अंग, पुलिस ने बताया हादसा

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चक्रसेनपुर के पास एक महिला की चेहरे और सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है। महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में लगी है। हालांकि पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हादसा ही बता रही है। दादरी कोतवाली क्षेत्र के पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह चक्रसैनपुर गांव के पास पलवल की ओर जाने वाली सड़क पर एक महिला की कुचलकर हत्या करने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के शव के चिथड़े सड़क पर करीब 50 मीटर तक फैले पड़े थे। चेहरा और सिर समेत महिला के शरीर का कुछ हिस्सा सड़क पर चिपक गया था। इससे साफ है कि घटना के बाद महिला के शव से वाहन गुजरे थे और उसी कारण सड़क पर दूर तक चिथड़े चिपके हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दूर तक पड़े थे शव के चिथड़े: महिला की कुचलकर हत्या, सड़क पर चिपके मिले शरीर के अंग, पुलिस ने बताया हादसा #CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #GreaterNoidaPolice #NoidaPolice #NoidaHindiNews #SubahSamachar