Panipat News: कार सवार महिला झपटमार सक्रिय, दो को लूटा
पानीपत। दो महिला झपटमारों ने थाना सेक्टर 13/17 क्षेत्र में शनिवार शाम को मात्र 45 मिनट में दो महिलाओं के साथ झपटमारी कर ली। दोनों महिलाएं एक युवक के साथ गाड़ी में सवार होकर आई थीं। दोनों ने एक महिला को लिफ्ट देकर उसके हाथ से सोने का कड़ा निकाल लिया। वहीं दूसरी महिला से पता पूछने के बहाने उसके कान की बाली झपट ली। महिलाओं ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब हनुमत कथा महोत्सव के चलते चारों तरफ पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी। सेक्टर-13-17 थाना की पुलिस ने इनमें मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से एक महिला बागेश्वर भगवान की कथा सुनने जा रही थी। पहली वारदात शनिवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे की है। सेक्टर 13/17 की निवासिनी पुष्पा रानी ने बताया कि वह कॉलोनी की ही पूनम के साथ बागेश्वर सरकार के सत्संग में जा रही थी। वह सेक्टर 13/17 में पहुंची तभी एक कार उनके पास आकर रुकी। कार में दो महिलाएं बैठी थी और एक युवक कार चला रहा था। पीछे बैठी महिलाओं ने उन्हें कार में बैठने के लिए कहा। काफी कहने के बाद वह दोनों कार में बैठ गई और सत्संग की तरफ जाने लगे। पीछे बैठी महिला ने उल्टी आने का बहाना बनाकर पूनम को अगली सीट पर बैठा दिया और उसे बीच में ले लिया। इसके बाद कार बिचपड़ी गांव की तरफ मोड़ दी। जिस कारण वह वहीं मोड़ पर उतर गए। इसके बाद वह ऑटो से सत्संग स्थल पहुंची तो देखा की उसके हाथ से सोने का कड़ा गायब था। आरोप है कि कार कार सवारों ने मुझे नशीला पदार्थ सुंघाकर कड़ा हाथ से निकाल लिया। बॉक्सपता पूछने के बहाने झपटी बाली दूसरी वारदात अंसल में हुई। सुशांत सिटी अंसल के मलकीयत सिंह गोराया ने बताया कि वह खेती-बाड़ी करता है। उनकी मां राजिंद्र कौर शनिवार शाम को करीब सवा छह घर के सामने टहल रही थी। उसी समय एक सफेद रंग की कार उनके पास आकर रूकी। कार में दो महिलाएं थी और एक युवक कार चला रहा था। महिलाओं ने पता पूछने के बहाने उसकी मां को कार के पास बुलाया और फिर कानों की बाली झपटकर भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ----वर्जन-------- कार सवार दो महिलाओं और एक युवक ने दो वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। -राकेश सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 13/17 ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:04 IST
Panipat News: कार सवार महिला झपटमार सक्रिय, दो को लूटा #WomanSnatcherInCarActive #RobbedTwoPeople #SubahSamachar