जगरांव में बेकाबू ट्रक का तांडव:तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, महिला टीचर को कुचला, मौके पर मौत
लुधियाना के जगरांव में मंगलवार रात एक ट्रक बेकाबू हो गया। जगरांव के रेलवे ओवरब्रिज पर हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान रीना रानी पत्नी विजय कुमार निवासी हीरा बाग जगरांव के रूप में हुई है।वह प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। जानकारी के अनुसार रीना रानी अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने मायके, लाजपत राय रोड स्थित राणा स्वीट शॉप वालों के घर से हीरा बाग स्थित अपने घर लौट रही थी। उसी दौरान रेलवे ओवरब्रिज पर स्विफ्ट और बोलेरो कार की टक्कर से ट्रैफिक जाम लग गया। रात करीब सवा आठ बजे बस स्टैंड की ओर से राजस्थान नंबर का एक ओवरलोडेड टिप्पर तेज रफ्तार में आया और उसने पहले दो-तीन वाहनों को टक्कर मार दी। बेकाबू टिप्पर ने पुल के किनारे खड़ी रीना रानी को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में रीना रानी का बेटा बच गया। बेटे ने बताया कि उसने दूर से आते टिप्पर को देखकर मां रीना रानी को खींचने की कोशिश की, लेकिन पलक झपकते ही टिप्पर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में एक अन्य एक्टिवा सवार युवती अमनदीप निवासी करनैल गेट, जगरांव भी टिप्पर की चपेट में आ गई, जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतका जगरांव के नामी ठेकेदार विक्की ठेकेदार की बहन थी। पहले उसकी शादी दिल्ली में हुई थी, पर कुछ समय बाद वह पति विजय कुमार राणा के साथ जगरांव के हीरा बाग में रहने लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, टिप्पर को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी सुखविंदर सिंह दओल और थाना सिटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुल से ट्रैफिक जाम खुलवाने का कार्य शुरू करवाया। फिलहाल टिप्पर चालक मौके से फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि जगराओं रेलवे पुल पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक प्रबंधन या सुरक्षा के उचित इंतज़ाम न होने के कारण रोजाना किसी न किसी की जान खतरे में पड़ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:17 IST
जगरांव में बेकाबू ट्रक का तांडव:तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, महिला टीचर को कुचला, मौके पर मौत #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Accident #Truck #Punjab #SubahSamachar
