Budaun News: महिला प्रधान और उनके पुत्रों पर हमला,आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल
बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया हरदोपट्टी की प्रधान कुसुम लता पर उनके पुत्रों पर बृहस्पतिवार रात गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे प्रधान, उनके पुत्र समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रधान कुसुम लता ने बताया कि रात करीब नौ बजे उनके बेटे राहुल व आशीष गांव के ही रमेश गुप्ता के बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम में दावत खाकर घर लौट रहे थे। जब वे प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के महेश, भूपेंद्र, नन्हे और भूपेंद्र की पत्नी ने अचानक उन पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान गांव के एक युवक ने झगड़े की सूचना दी। सूचना मिलते ही बीच-बचाव के लिए पहुंचे सोहेल गुप्ता और प्रधान कुसुम लता पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार को जिला अस्पताल भेजा। प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने महेश, भूपेंद्र, नन्हे और भूपेंद्र की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:58 IST
Budaun News: महिला प्रधान और उनके पुत्रों पर हमला,आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल #CityStates #Budaun #Crime #Police #Attack #SubahSamachar
