UP: आठ साल से नहीं हो रहा था बच्चा, तांत्रिक के पास पहुंची महिला; फिर जो हुआ...सोचकर भी आ उठेगी घिन

मथुरा के नौहझील में बच्चे न होने पर इलाज के बहाने एक तांत्रिक ने महिला से दुष्कर्म किया। धमकी दी कि किसी को बताया तो उसकी, ननद और पति की हत्या करा देगा। शुक्रवार को पीड़िता परिजन के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 08:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आठ साल से नहीं हो रहा था बच्चा, तांत्रिक के पास पहुंची महिला; फिर जो हुआ...सोचकर भी आ उठेगी घिन #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #Tantrik #MarriedWoman #DirtyWorkWithWife #Rape #तांत्रिक #विवाहिता #SubahSamachar