प्यार का अपग्रेड वर्जन: 14 साल पहले लव फिर शादी, अब 12 साल छोटे लड़के पर महिला हुई फिदा; बनना चाहती है दुल्हन

14 साल पहले जिस महिला ने मोहल्ले के युवक से प्रेम विवाह किया था। उस महिला का अब दूसरे प्रेमी से शादी करने का मन है। वह अपने से करीब 12 वर्ष छोटे प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है। सोमवार की शाम को प्रेमी के साथ चली गई थी। पति ने पुलिस को सूचना दी तो महिला और उसके प्रेमी को बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव से पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने पुलिस के सामने भी खूब हंगामा किया। देर रात तक महिला और उसका प्रेमी हयातनगर थाने में बैठे रहे लेकिन महिला पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्यार का अपग्रेड वर्जन: 14 साल पहले लव फिर शादी, अब 12 साल छोटे लड़के पर महिला हुई फिदा; बनना चाहती है दुल्हन #CityStates #Sambhal #UpPolice #Love #LoveMarriage #Relationship #SubahSamachar