Damoh News: मानसिक रूप से बीमार मां ने तीन साल की बेटी की हत्या का किया प्रयास, रेंजर ने बचाई जान

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लाक के तारादेही के जंगल में अपनी बेटी का गला दबाकर मारने का प्रयास करने वाली महिला की पहचान दमोह के जबलपुर नाका क्षेत्र निवासी कुंती प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों को मीडिया के माध्यम से उसकी जानकारी लगी तो वह उसे खोजने महिला बाल विकास विभाग पहुंच गए। हटा ब्लॉक के रसोटा गांव निवासी कुंती की शादी 2015 में पॉलीटेक्निक कालेज के पीछे रहने वाले अशोक प्रजापति के साथ हुई थी। महिला मानसिक बीमार है, इसकी पुष्टि उसके पति और महिला की मां गेंदारानी ने की है। महिला के तीन बच्चे हैं जिनमें से दो अपनी नानी के पास रहते हैं। महिला अपनी तीन साल की मासूम बच्ची के साथ ससुराल में थी। 19 फरवरी 2025 को वह अपनी बेटी के साथ लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी भी जबलपुर नाका चौकी में दर्ज है। बता दें कि रविवार सुबह यह महिला जंगल के रास्ते अपनी तीन साल की बेटी का गला दबाकर उसकी जान लेने का प्रयास कर रही थी। तभी वहां से निकल रहे तारादेही क्षेत्र के रेंजर देवेन्द्र गुर्जर ने यह देखा तो बच्ची को महिला से छीनकर उसकी जान बचाई थी और बाद में उस मासूम को पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद पुलिस महिला को भी थाने ले गई थी। शाम को बाल कल्याण समिति के सदस्य तेंदूखेड़ा पहुंचे थे और मासूम बच्ची को लेकर दमोह आए और उसे वन स्टाफ सेंटर में रख दिया, जबकि महिला थाने में ही रही। सोमवार सुबह महिला के पति अशोक प्रजापति और महिला की मां गेंदा रानी को समाचार के माध्यम से जानकारी मिली कि उनकी बेटी दमोह में है वह लोग महिला बाल विकास कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के ऑफिस ले जाया गया। जहां परिजनों ने महिला से अपने संबंधों के दस्तावेज प्रस्तुत किए। पति अशोक ने बताया कि 19 फरवरी को मेरी पत्नी छोटी बेटी को लेकर घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन की लेकिन वो नहीं मिली थी। तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवाल ने बताया कि महिला अभी पुलिस थाने में है। उसने रेंजर पर भी हमला किया था, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की है। परिजन थाने आ जाएं उनके बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: मानसिक रूप से बीमार मां ने तीन साल की बेटी की हत्या का किया प्रयास, रेंजर ने बचाई जान #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohGirlChildMurderAttempt #MentallyIllMother #TaradehiForestIncident #RangerDevendraGurjar #TendukhedaBlock #WomenAndChildDevelopmentDepartment #DamohPoliceAction #SubahSamachar