Jhansi: चारा लेने गई महिला की गला घोंटकर हत्या, सरसों के खेत में पड़ा मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
झांसी के रक्सा के गगौनी गांव में चार लेने गई महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या करके शव खेत में फेंककर बदमाश भाग गए। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एसएसपी राजेश एस, सीओ सदर प्रज्ञा पाठक समेत रक्सा पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया। पूरे इलाके को सील करके पुलिस छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने पुलिस को रंजिश की बात बताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गगौनी गांव निवासी सूरज भान खेती करता है। उसकी पत्नी रजनी पाल (32) सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे अकेले खेत में चारा लेने निकली थी। शाम पांच बजे तक जब वह वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशते हुए अपने खेत में पहुंचे तब पड़ोस में स्थित संतोष साहू के सरसों के खेत के बीचों-बीच उसका शव पड़ा था। गले में रस्सी बंधी हुई थी। शव देखकर मालूम चल रहा था कि रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई। शव मिलने की सूचना पर गांव के लोग भी जमा हो गए। पति सूरज समेत अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गए। सीओ प्रज्ञा पाठक, इंस्पेक्टर अरुण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। खोजी कुत्ता घटना स्थल से कुछ दूर जाकर रुक गया। सीओ प्रज्ञा पाठक का कहना है कि गले में रस्सी बंधी हुई मिली है। परिजनों ने विवाद को लेकर साफ तौर पर कोई बात नहीं बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 22:39 IST
Jhansi: चारा लेने गई महिला की गला घोंटकर हत्या, सरसों के खेत में पड़ा मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस #CityStates #Jhansi #JhansiHindiNews #JhansiCrimeNews #JhansiPolice #JhansiLatestNews #SubahSamachar