Lucknow News: महिलाएं व किशोरियां खुलकर करें शिकायत
बख्शी का तालाब। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें फेज में सोमवार को भौली और देवरी रुखारा गांव में महिलाओं की चौपाल लगी। यहां पर गांव की किशोरियों और महिलाओं ने यह जाना कि विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन का प्रयोग करके किस प्रकार से पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही चौपाल में महिला पुलिस कर्मियों ने किशोरियों और महिलाओं से उनकी समस्याओं पर चर्चा भी की।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने उन्हें आगाह किया कि मोबाइल फोन पर ओटीपी मांगने वालों से सावधान रहें। किसी के बहकावे में न आएं, वरना आपका बैंक एकाउंट खाली हो जाएगा। किशोरियां किसी बात से परेशान होती हैं तो वे अपने पिता-मां, भाई के माध्यम से अपनी बात हम तक पहुंचाएं। अगर यह भी नहीं कर सकती हैं तो 1090 या 112 पर शिकायत करें। हम आपसे नहीं आरोपी से पूछताछ करेंगे।महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई प्रकार की हेल्पलाइन चला रही है। इसमें 112, 1090, 102 इन हेल्पलाइन से वह सरकार और पुलिस से सुविधा पा सकती हैं। एसआई अन्नू देवी ने महिलाओं को प्रदेश सरकार की ओर से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं, जिसमें पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना, दहेज हिंसा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मेगा स्वावलंबन कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भौली सभासद आशू व देवरी रुखारा गांव की लगभग 250 किशोरियां और महिलाएं शामिल हुईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:48 IST
Lucknow News: महिलाएं व किशोरियां खुलकर करें शिकायत #WomenAndTeenagersShouldOpenlyComplain #SubahSamachar