निष्ठा और नेतृत्व का प्रतीक हैं महिलाएं : अनिल
हमीरपुर। आंगनबाड़ी वृत्त हमीरपुर-दो में मिशन शक्ति योजना के तहत महिला जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि महिलाएं न केवल निष्ठा और समर्पण की मिसाल हैं, बल्कि निर्णय शक्ति और नेतृत्व का भी प्रतीक हैं। पर्याप्त अवसर मिलने पर वे हर क्षेत्र में सफलता की गाथा लिख सकती हैं। शिविर में मिशन शक्ति की जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर ने महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए कई टॉल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं, जिनमें 1090 वुमेन पॉवर हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1100 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा और 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन शामिल हैं।इसके अलावा उन्होंने बताया कि हिंसा और अत्याचार की शिकार महिलाओं के लिए सखी वन-स्टॉप सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। इन सेंटरों में पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को अस्थायी आश्रय, पुलिस सहायता, कानूनी मदद, चिकित्सा सहायता और परामर्श जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 19:19 IST
निष्ठा और नेतृत्व का प्रतीक हैं महिलाएं : अनिल #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar