बदलती तस्वीर: उच्च कौशल वाले पुरुष प्रधान पेशों में महिलाएं बना रहीं दबदबा, लैंगिक असमानता घटी

भारत में श्रम बल में महिलाओं की सिर्फ भागीदारी ही नहीं बढ़ रही, बल्कि वे उच्च कौशल वाले ऐसे पेशों में भी दबदबा बना रही हैं, जिन्हें पुरुष प्रधान माना जाता रहा है। एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि ग्राफिक डिजाइनर, कंटेंट क्रिएशन और विजुअल कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पिछले वर्ष के मुकाबले 2025 में बढ़कर दोगुना हो गई है। रिपोर्ट दर्शाती है कि डिजिटल फर्स्ट कॅरियर को अपना रही महिलाएं क्रिएटिव और डिजाइन भूमिका में तेजी से आगे आ रही हैं। ब्लू और ग्रे-कॉलर रिक्रूटमेंट प्लेटफॉर्म वर्कइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी डिजाइन में भी महिलाओं के आवेदन में 87% की बढ़ोतरी हुई। रिपोर्ट वर्क इंडिया प्लेटफार्म के 2024 और 2025 के डाटा के विश्लेषण पर आधारित है। नियोक्ताओं ने भी महिलाओं को तरजीह दी और पिछले साल के मुकाबले 2025 में उनके लिए दरवाजे खोलने में 34% की वृद्धि की। वर्कइंडिया के सीईओ व सह-संस्थापक नीलेश डूंगरवाल के मुताबिक, यह बदलाव फौरी नहीं है, बल्कि प्रतिभाओं के आगे आने और अवसरों को देखने में स्थायी बदलाव दिखाता है। ये भी पढ़ें:ITBP: भारत-चीन सीमा की रक्षा करेंगी महिलाएं, आईटीबीपी 10 महिला बॉर्डर चौकी बनाएगी विधि क्षेत्र में महिलाएं व एचआर में पुरुष बढ़े इंजीनियरिंग से जुड़े क्रिएटिव और विधि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ना व एचआर और ब्यूटी सेक्टर में पुरुषों का पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना दिखाता है कि युवा भारतीय लंबे समय से कायम दकियानूसी सोच को बदल रहे हैं। एचआर पुरुषों के आवेदन पिछले साल के मुकाबले 73% बढ़े। वहीं, 2024 की तुलना में 2025 में लीगल सेक्टर में महिलाओं के आवेदन में 137% की वृद्धि हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 02:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बदलती तस्वीर: उच्च कौशल वाले पुरुष प्रधान पेशों में महिलाएं बना रहीं दबदबा, लैंगिक असमानता घटी #IndiaNews #Women #High-skilledProfessionals #Professionals #ParticipationOfWomen #SubahSamachar