Roorkee News: पर्स चोरी के आरोप में पकड़ी गईं महिलाएं निकली सांसी गैंग की
IIIIIII23 अगस्त को एक बैंक से पैसों से भरा बैग भी इन्हीं महिलाओं ने किया था चोरीIIIIकपड़े की फेरी लगाकर करती थीं घरों की रेकी, चालान कर भेजा गया जेलIIIIIIIIपुलिस ने बैंक कर्मचारी और एक ग्रामीण के रुपये चोरी करने के मामले में सांसी गैंग की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन्हें एक ग्रामीण का पर्स चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।IIIIIIभगवानपुर क्षेत्र के ग्राम धीरमजरा निवासी धीरेंद्र कुमार ने 23 अगस्त 2022 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह भगवानपुर कस्बे के यूनियन बैक ऑफ इंडिया में 23 अगस्त को आए थे। उस दौरान उनके बैग में तीन लाख 20 हजार रुपये थे। वह अपने बराबर बैग रखकर काम कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।IIIIIIप्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमेें एक गाड़ी संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने हाईवे पर जगह-जगह लगे टोल टैक्स के कैमरों को चेक किया तो गाड़ी दिल्ली जाने की फुटेज सामने आई। उस गाड़ी पर फास्ट ट्रैक लगा हुआ था जिससे गाड़ी मालिक बंटी निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश का पता चला।IIIIIIपुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि इसी बीच रविवार को हकीमपुर निवासी महेंद्र की जेब से रुपयों से भरा पर्स चोरी हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कस्बे में घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस दो महिलाओं को थाने ले आई। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम सन्नो व प्रीति निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ़ मध्य-प्रदेश बताया। महिलाओं ने ये भी कबूला कि उन्होंने ही बैंक में रुपये से भरा बैग हटाया था। महिलाओं ने कबूला कि वह सांसी गैंग से हैं और फेरी कर कपड़ा बेचने के बहाने रेकी करती हैं। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी महिलाओं का चालान कर जेल भेज दिया गया है।I
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:44 IST
Roorkee News: पर्स चोरी के आरोप में पकड़ी गईं महिलाएं निकली सांसी गैंग की #WomenArrested #SubahSamachar