UP: चार साल के बेटे के सामने मां से दरिंदगी, तमंचे के बल पर हैवानियत की हदें पार; पास खड़ा रोता रहा मासूम
मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र एक गांव की अनुसूचित जाति की महिला के साथ उसके परिचित ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। महिला के साथ आरोपी ने उसके चार साल के बेटे के सामने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बेटे को गोली मारने की धमकी दी। औंछा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पीड़ित महिला ने थाना औंछा में दर्ज कराए केस में उल्लेख किया है कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से पति ने गांव उसनीधा के रहने वाले रामजी से 20 हजार रुपये उधार मांगे थे। 17 अप्रैल की दोपहर वह अपने पुत्र को मोहकमपुर बाल कटवाने के लिए लेकर गई थीं। वहां से वापस लौटते समय नहर पुल के पास रामजी मिल गया। उसने पति द्वारा मांगे 20 हजार रुपये देने का प्रलोभन देकर बाइक पर बैठने को कहा। उसकी बातों में आकर बच्चे सहित बाइक पर बैठ गई। कुछ दूर चलने के बाद आरोपी उन्हें पुरानी पीएसी कोठी के पास ले गया। रास्ता गलत होने की रामजी से बात कही तो आरोपी ने बाइक रोक ली और मां-बेटे पर तमंचा तान दिया। सूनसान स्थान पर ले जाकर बेटे के सामने ही तमंचे के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बेटा पास खड़ा होकर रोने लगा। मगर, आरोपी का दिल नहीं पसीजा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 05:31 IST
UP: चार साल के बेटे के सामने मां से दरिंदगी, तमंचे के बल पर हैवानियत की हदें पार; पास खड़ा रोता रहा मासूम #CityStates #Agra #UttarPradesh #Mainpuri #MainpuriPolice #SexualHarassment #SubahSamachar