Faridabad News: बहू ने सास पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

- पोते को बचाने आई थी महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती-बड़ौली गांव में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीपलवल। जिले के चांदहट थाना क्षेत्र के गांव बड़ौली में घरेलू झगड़ा उस समय खूनी टकराव में बदल गया जब एक बहू ने अपनी सास पर लोहे की दरांती से हमला कर दिया। घायल सास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि बड़ौली निवासी राजवती पत्नी सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शुक्रवार दोपहर घर के अंदर अपने कामकाज में व्यस्त थीं। इस दौरान उसकी पुत्रवधू बबीता रानी, जो अपने छोटे बेटे भव्य के साथ घर में थी, बच्चे को पीट रही थी।राजवती ने बताया कि पोते के रोने की आवाज सुनकर वह तत्काल वहां पहुंचीं। देखा तो बबीता बच्चे का गला दबा रही थी। उसने तुरंत बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बहू ने गुस्से में आकर दरांती से वार कर दिया। हमले में दरांती की धार राजवती की दाहिनी बांह पर गहराई तक जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ीं। हमले के बाद भी आरोपी बहू गालियां देती रही और सास को जान से मारने की धमकी दी। राजवती ने कहा कि उसकी पुत्रवधू का व्यवहार काफी समय से हिंसक रहा है और पहले भी वह परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा कर चुकी है। पुलिस ने सास की शिकायत के आधार पर आरोपी बबीता के खिलाफ जानलेवा हमला, धमकी और घरेलू हिंसा से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: बहू ने सास पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती #WomenAttackHerMotherInLaw #SubahSamachar