Hardoi: स्थानांतरित शराब की दुकान पर महिलाओं का हंगामा, सेल्समैन बैरंग लौटा…बोलीं- आबादी क्षेत्र से बाहर करें
हरदोई जिले में पिहानी कस्बे में मोहल्ला कोटकलां में स्थानांतरण के बावजूद खुल रही देशी शराब की दुकान पर मंगलवार को महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। दुकान खोलने पहुंचे सेल्समैन को विरोध के कारण बैरंग लौटना पड़ा। आबादी क्षेत्र बड़ा चौराहा पर स्थित शराब के ठेके के कारण महिलाओं व छात्राओं को गुजरना मुश्किल होता था। मोहल्ला कोटकलां बड़ा चौराहा निवासी राम देवी व लक्ष्मी आदि ने आईजीआरएस माध्यम से शिकायत कर शराब की दुकान को इस क्षेत्र से हटा कर आबादी के बाहर करने की मांग की। 18 सितंबर को शिकायतकर्ताओं व रुपेश तिवारी और विशाल गुप्ता की मौजूदगी में हुई जांच के बाद अनुज्ञापी शुभम गुप्ता को दुकान हटाने के निर्देश दिए गए। इस पर शुभम ने दूसरी दुकान की चौहद्दी आबकारी कार्यालय में दी। आबकारी निरीक्षक ने नई दुकान की चौहद्दी का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि तीन दिन में दुकान स्थानांतरित करके कार्यालय में अवगत कराएं। आरोप है कि इसके बावजूद दुकान खुल रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:47 IST
Hardoi: स्थानांतरित शराब की दुकान पर महिलाओं का हंगामा, सेल्समैन बैरंग लौटा…बोलीं- आबादी क्षेत्र से बाहर करें #CityStates #Hardoi #Kanpur #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar