Noida News: डांडिया नाइट में थिरकीं महिलाएं
नोएडा। शहर के सेक्टर और सोसाइटियों में दुर्गा पूजा के साथ डांडिया नाइट का आयोजन भी शुरू हो गया है। शनिवार को कई जगहों पर आयोजन हुआ। इस दौरान महिलाओं ने जमकर डांस किया। सोसाइटियों में अलग-अलग तरह के स्टॉल भी लगाए गए। सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी, सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल, डीएलएफ मॉल, सेक्टर-76 स्थित जेएम ऑर्किड सोसाइटी में कार्यक्रम हुआ। निवासी गगनदीप कौर और निशा चौहान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मां के आशीर्वाद से डांडिया धमाल का आयोजन किया गया। इसमें 17 से ज्यादा ग्रुप परफॉर्मेंस थीं और सबसे बड़ा ग्रुप लगभग 50 महिलाओं का था। सेक्टर-34 स्थित कम्युनिटी सेंटर में भी डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। सेक्टर 150 स्थित टाटा यूरेका पार्क सोसाइटी में भी गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। सोसाइटी निवासी अमन निझावन ने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्टॉल भी लगाए गए थे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:39 IST
Noida News: डांडिया नाइट में थिरकीं महिलाएं #WomenDancedInDandiyaNight #SubahSamachar