Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में खूब पैसा लगा रहीं यूपी की महिलाएं, 33% पहुंचा हिस्सा
म्यूचुअल फंड में उत्तर प्रदेश की महिलाएं जमकर पैसा लगा रही हैं। एम्फी की क्रिसिल फैक्ट बुक के अनुसार, म्यूचुअल फंड में उत्तर प्रदेश का कुल निवेश 3.73 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 33 फीसदी हिस्सा महिलाओं का है। लखनऊ पहले स्थान, कानपुर दूसरे और वाराणसी की महिलाएं तीसरे स्थान पर हैं। वाराणसी की महिलाओं ने करीब 5,852 करोड़ रुपये लगाया है। शेयर बाजार में उथल-पुथल के बावजूद निवेशकों का भरोसा कुछ साल में म्यूचुअल फंड में बढ़ा है। खासकर, महिलाएं ज्यादा जोखिम भी उठाने को तैयार हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के अक्तूबर के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का 63.7 फीसदी निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में है। यह उनकी जोखिम सहने की क्षमता को भी दर्शाता है। हाइब्रिड फंड्स में इनका 20 फीसदी निवेश है। इससे पता चलता है कि वह अच्छी रणनीतिकार भी हैं। जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों की महिलाओं का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2019 में 20.1 फीसदी से बढ़कर 2024 में 25.2 फीसदी हो गया है। इसे भी पढ़ें;Ballia Accident: स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल; हादसे ने छीन लिया परिवार का इकलौता सहारा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:43 IST
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में खूब पैसा लगा रहीं यूपी की महिलाएं, 33% पहुंचा हिस्सा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #MutualFund #VaranasiLatestNews #SubahSamachar
