Rampur Bushahar News: बेकाबू ट्रक ने महिला को मारी टक्कर

रामपुर बुशहर। रामपुर थाना के तहत खनेरी में एनएच पांच पर बेकाबू ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर चोटें आई हैं। इसके साथ ही सड़क के किनारे खड़े दो वाहनों को भी ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों को खासा नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार देर शाम की जब एक ट्रक चालक ने पहले सड़क पर पार्क दो वाहनों को टक्कर मारी और इसके बाद एनएच पांच के किनारे राहगीर महिला राम प्यारी को टक्कर मारकर घायल कर दिया। लोगों ने घायल महिला उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया। यहां पर महिला उपचाराधीन है। पुलिस ने ट्रक चालक राम सिंह निवासी वीपीओ दाड़लाघाट, तहसील अर्की, जिला सोलन के खिलाफ धारा मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: बेकाबू ट्रक ने महिला को मारी टक्कर #RampurNewsAccidentNewsWomenInjuredHitByTruck #SubahSamachar