Kangra News: महिलाओं ने शराब के ठेके पर ताला जड़ा, चक्का जाम कर जताया विरोध

लंबागांव (कांगड़ा)। तलवाड़ पंचायत में बहुतकनीकी संस्थान के पास शराब का ठेका खुलने के विरोध में शनिवार सुबह स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह करीब 9ः00 बजे महिलाओं ने सुजानपुर-जयसिंहपुर मार्ग पर यातायात रोक दिया और ठेके पर ताला जड़ दिया। इस दौरान शराब का ठेका खोलने के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। महिलाओं का कहना था कि बहुतकनीकी संस्थान (पॉलिटेक्निक कॉलेज) के पास शराब का ठेका खुलने से विद्यार्थियों सहित स्थानीय युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ने का खतरा है। उन्होंने ठेका जल्द से जल्द इस स्थान से हटाने की मांग उठाई। इससे पहले शुक्रवार को भी स्थानीय महिलाओं ने एसडीएम जयसिंहपुर को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटाने की मांग की थी। शनिवार को प्रदर्शन की सूचना मिलते ही लंबागांव पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अडिग रहीं। काफी देर की समझाइश के बाद महिलाओं ने मार्ग खोला, हालांकि उन्होंने ठेका हटाने की मांग पर अपनी स्थिति स्पष्ट बनाए रखी। करीब 11ः00 बजे एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर और तहसीलदार अभिषेक भास्कर भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने महिलाओं से बातचीत की और 15 दिन के भीतर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने पर ही महिलाओं ने सड़क खोलकर प्रदर्शन समाप्त किया और ठेके पर लगाया ताला हटा दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में ठेके को नहीं हटाया गया, तो वे दोबारा उग्र आंदोलन छेड़ेंगे।शराब के ठेके हटाने के मामले को लेकर एसडीएम संजीव ठाकुर ने कहा कि महिलाओं की मांग जायज है। मैं स्वयं मौके पर गया था और महिलाओं को 15 दिन के अंदर इस मामले का हल करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। रास्ता रोके जाने को लेकर उन्होंने महिलाओं से कहा कि सड़क जाम जैसी गैर कानूनी गतिविधियों से बचें। तलवाड़ पंचायत में शराब के ठेके के विरोध में सुजानपुर-जयसिंहपुर मार्ग पर प्रदर्शन करतीं महिलाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: महिलाओं ने शराब के ठेके पर ताला जड़ा, चक्का जाम कर जताया विरोध #KangraNews #TodayKangraNews #KangreaTodayNews #SubahSamachar