Mandla News: अवैध नशे के खिलाफ भपसा की महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बोलीं- परिवारों में बढ़ रहा तनाव
मंडला जिले के भपसा गांव की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध नशे के बढ़ते असर के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। बड़ी संख्या में पहुंचीं महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांव में चल रही अवैध शराब और गांजा बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि नशे का फैलता कारोबार अब सामाजिक ढांचे को तोड़ने लगा है और अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ जाएंगे। महिलाओं ने बताया कि गांव में कई जगहों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है, जिससे माहौल लगातार तनावपूर्ण होता जा रहा है। गलियों में आए दिन शराबियों की भीड़ लगती है, झगड़ों और गाली-गलौज की घटनाएं सामान्य हो गई हैं। उन्होंने कहा कि घरों में छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ रहे हैं और इससे महिलाओं तथा बुजुर्गों की सुरक्षा पर असर पड़ रहा है। गांव की शांत वातावरण के बीच नशे का यह विस्तार परिवारों में तनाव बढ़ा रहा है। प्रदर्शन में शामिल कई महिलाओं ने चिंता जताई कि युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना था कि किशोर और युवा नशे की चपेट में आकर पढ़ाई और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों से दूर होते जा रहे हैं। कुछ तो गलत संगत में पड़कर आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ रहे हैं। महिलाओं ने इसे गांव के भविष्य के लिए बड़ा खतरा बताया। ये भी पढ़ें-कुबेरेश्वर धाम में शर्मनाक कांड, होटल में रुके दंपती के कमरे का अश्लील वीडियो वायरल, चार पर FIR ज्ञापन में महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि गांव में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसी गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर भी निगरानी बढ़ाई जाए और पुलिस की नियमित गश्त हो, ताकि शराब और गांजा बेचने वालों के हौसले न बढ़ें। इसके साथ उन्होंने भपसा को नशामुक्त गांव घोषित करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों को मिलकर रणनीति बनानी होगी। महिलाओं ने भरोसा जताया कि यदि जिम्मेदार विभाग सक्रियता दिखाएं तो गांव को नशे की समस्या से मुक्त किया जा सकता है। कलेक्ट्रेट में जमा हुई महिलाओं की संख्या और उनका संगठित विरोध यह दिखाता है कि गांव में नशे का मुद्दा अब गंभीर हो गया है और ग्रामीण इसे खत्म करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:06 IST
Mandla News: अवैध नशे के खिलाफ भपसा की महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बोलीं- परिवारों में बढ़ रहा तनाव #CityStates #MadhyaPradesh #Mandla #MandlaIllegalLiquorTrade #ProtestAgainstIllegalDrugTrade #WomenProtestAgainstDrugAbuse #MandlaCollectorate #DemonstrationAtTheCollectorate. #SubahSamachar
