NEP: महिला पॉलिटेक्निक के पाठ्यक्रम में बदलाव, अब सामान्य कक्षाओं के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण भी मिलेगा

पॉलिटेक्निक संस्थानों में पढ़ाए जा रहे इंजीनियरिंग डिप्लोमा के पाठ्यक्रम में बदलाव हुआ है। इंजीनियरिंग डिप्लोमा के कई ट्रेडों के दूसरे साल के छात्रों को नए सत्र से थ्योरी कम पढ़नी पड़ेगी। उन्हें प्रैक्टिकल के ज्यादा मौके दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें सामान्य कक्षाओं के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के शिक्षक उमेश सोनकर ने बताया कि बदलाव के बाद पाठ्यक्रम में प्रैक्टिकल की हिस्सेदारी 30 की जगह 70 फीसदी की जा रही है। इससे विद्यार्थियों को ज्यादा सीखने को मिलेगा। प्राविधिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ इसे ज्यादा रोजगारपरक बनाने की मांग काफी समय से उठ रही थी। व्यावहारिक ज्ञान की कमी के चलते विद्यार्थियों को कंपनियों में काम करते समय परेशानी होती थी। समस्या दूर करने के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग ने यह बदलाव किए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे 42 पाठ्यक्रमों में बदलाव किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NEP: महिला पॉलिटेक्निक के पाठ्यक्रम में बदलाव, अब सामान्य कक्षाओं के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण भी मिलेगा #CityStates #Varanasi #NewEducationPolicy #WomenPolytechnic #VaranasiNews #SubahSamachar